जयंतसेन सुरीश्वर मसा के 89वें जन्मदिवस पर घोंसलिया स्थित बालक छात्रावास में बालको को भोजन प्रसादी कराई
मेघनगर। जनजातीय सशक्तिकरण केंद्र बड़ा घोसलिया में सेवा भारती द्वारा संचालित प्रकल्प पर कई प्रकार के कार्य किए जाते है। जिसमें की 50 गायों की प्रस्थावित गौशाला, 50 बालको का छात्रवास एवं जनजातीय युवाओ के लिए स्किल डेवलपमेंट के कार्य एवं प्रशिक्षण आयोजित किए जाते है ।
