खेल को प्रोत्साहन देने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा – विधायक वीरसिंह भूरिया

- Advertisement -

जीवन को सफल बनाने का एकमात्र जरिया खेल समाजसेवी- सुरेश चंद जैन

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

न्यू शक्ति बैडमिंटन क्लब मेघनगर द्वारा खेल के प्रोत्साहन हेतु मेघनगर स्थित कम्युनिटी हॉल में खेल मेला व खेल प्रोत्साहन मिलन समारोह आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सुरेश चंद पूरणमल जैन , विधायक वीरसिंह भुरिया, पेटलावद विधायक बाल सिंह मेड़ा,जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेम भाबर, समाजसेवी विनोद बाफना, पुरुषोत्तम प्रजापत, संदीप जैन, नरेंद्र प्रजापति, वरिष्ठ पत्रकार सलीम शेरानी आदि अतिथि मौजूद थे. समाजसेवी विनोद बाफना ने अपने उद्बोधन में खेलों के प्रति मेघनगर के खिलाड़ियों की रुचि को देखते हुए विधायक और अध्यक्ष महोदय से निवेदन किया की खेल के लिए एक इनडोर स्टेडियम खिलाड़ियों को मिले जिससे वह अपने खेल की प्रतिभा को निखार सके और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखा सके।
जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेम भाबोर ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए कम्युनिटी हॉल में बैडमिंटन खेलने वाले खिलाड़ियों को उचित खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी व मेटी के लिए भी जल्द से जल्द प्रयास करेंगे। रोटरी क्लब अपना मेघनगर असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री ने खेल के प्रति अपनी संरचनाएं बताते हुए अतिथियों से निवेदन कर एक इनडोर प्लेग्राउंड के लिए मांग की जल्द से जल्द ही समस्या का निदान होगा वह खिलाड़ियों को अच्छी सुख सुविधाएं मिलेगी इस चीज का आश्वासन देते हुए  विधायक वीर सिंह भूरिया ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और छोटे बच्चों को खेल के प्रति प्रेरणा दी उक्त कार्यक्रम में न्यू शक्ति क्लब मेघनगर के अतुल कुमार सिंह, अमित मेहता, प्रकाश प्रजापति, विकी प्रजापति, निलेश रुनवाल, रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश प्रजापति, अरविंद पासवान, निलेश भानपुरिया, भूपेंद्र बरमंडलिया, तनीश भंडारी, उपांशु प्रजापति, कुणाल विश्वास, आदि खिलाड़ियों ने सभी का पुष्प माला से स्वागत कर खेल के प्रति अतिथियों का रुझान बढ़ाने का निवेदन किया जिससे सभी खिलाड़ियों को सुचारू रूप से शासन द्वारा दी गई सुविधाओं का लाभ मिले और आगे चलकर मेघनगर के बच्चों में खेल के प्रति उत्साह वर्धन हो कार्यक्रम का संचालन विनोद बाफना व सुमित जैन ने किया।