कलेक्टर ने दिखाई सख्ती , बिना सुचना गायब हुई दो चिकित्सक को निलंबित करने के आदेश

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिऐ मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोट॔ ॥ नवागत कलेक्टर अरुणा गुप्ता आज जिला मुख्यालय से पहली बार मैदानी इलाके मे निकली ओर मेघनगर के दो लापरवाह चिकित्सको के विकेट गीर गये । जी हां कलेक्टर अरुणा गुप्ता ने आज 10.30 बजे मेघनगर सामुदायिक अस्पताल का ओचक निरक्षर किया यहाँ पाया गया कि डा नेहा घोडावत ओर डा सिलेक्सी  वर्मा ड्यूटी पर मोजूद नही है ओर छुट्टी का आवेदन भी नही दिया है इस पर नाराज कलेक्टर ने दोनो को निलंबित करने के आदेश दिऐ साथ ही साथ दो डाटा इंटी आनरेटरो की गैर मोजूदगी पर उनकी वेतनवृदी रोकने के आदेश दिये । कलेक्टर ने सीबीएमओ के प्रशासनिक नियंत्रण पर भी सवाल उठाये ओर लेट लतीफी पर नारजगी जताई..कलेक्टर के ओचक निरीक्षण से हडकंप मच गया । कलेक्टर के साथ जिले की सीएम&एचओ  डा रजनी डाबर भी साथ मे थी ।।IMG-20150507-WA0183IMG-20150507-WA0186