उज्जैन रेलवे स्टेशन से जिस बच्चे का अपहरण हुआ था वह जिले के इस आरपीएफ के जवान को मिला

- Advertisement -

लोहित झामर, मेघनगर

उज्जैन रेलवे स्टेशन से जिस बच्चे का अपहरण हुआ था वह झाबुआ जिले के बजरंगगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिला है।

24 दिसंबर को उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर एक मां अपने दो साल के बच्चे वंश को कुर्सी पर बिठा कर दूध की बोतल धोने गई थी तभी एक युवक ने बच्चे का अपहरण कर लिया था। इस आरोपी का फोटो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। बुधवार को यह बच्चा बजरंग दल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के आरक्षक मातादीन मीणा को मिला। मीणा बच्चे को लेकर जीआरपी थाना मेघनगर पहुंचे और जीआरपी के एएसआई ताराचंद बारिया के सुपुर्द किया। बारिया ने बताया बच्चे को राजकोट भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन से उज्जैन ले जा रहे हैं। जहां उसके परिजनों को सौंपा जाएगा।