अध्यापक संवर्ग ने मागों को लेकर विकास खंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जताया रोष

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

जिले के साथ-साथ मेघनगर अध्यापक संवर्ग में कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों को विगत 2 माह से वेतन नही मिल रहा है जिससे भारी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड रहा है अत: अविलंब वेतन की समस्या को दूर किया जाने की मांग रखी। वहीं 6वें वेतनमान की एरियर राशि की द्वितीय किश्त जो कि मई जून में भुगतान किया जाना था जो आज पर्यन्त तक भुगतान नही किया गया है जिसे सितंबर-अक्टूबर के वेतन के साथ भुगतान किया जाए। साथ ही कुछ अध्यापकों को 6वें वेतनमान की प्रथम किश्त का भी भुगतान नही हुआ है उन्हे प्रथम व द्वितीय किश्त का भुगतान किया जाने की मांग की गई।वही माह जुलाई 18 से फरवरी 19 व जनवरी 19 से अप्रैल 19 तक कुल 12 माह की महंगाई भत्ते की एरियर राशि भी आज पर्यन्त तक भुगतान नही की गई है जिसे भुगतान करवाया जाने की बात रखी, विकासखंड में कार्यरत अध्यापक संवर्ग जिनके इम्पलाइ कोड जारी नही हुए है उनके लिऐ कार्यवाही प्रस्तावित की जाए ताकी नवीन हेड में आईएफएसएस से वेतन भुगतान हो सके। संकुल से प्रतिमाह देय वेतन पत्रक को माह के अंतिम सप्ताह तक जमा करवाया जाए ताकि विलंब की स्थिति ेंमें आवंटन न होने की समस्या आती है जिसे दुरूस्त किया जाने की मांग की गई। संवर्ग के कर्मचारी की भांति अध्यापक सवंर्ग कर्मचारियो को भी माह की 4 से 5 तारीख के मध्य माह वेतन भुगतान किए जाने की मांग को लेकर लामबंद होते हुए नजर आए।
)