खाद्य विभाग की टीम ने दुकानों पर चलाया चेकिंग अभियान, अमानक स्तर के प्रदार्थों को जब्त कर किया नष्ट, दी चेतावनी
गोपाल राठौड़@ कट्ठीवाड़ा
कस्बे मे आज दोपहर अचानक खाद्य विभाग से धीरेन्द्र सिह जादोन एव राजस्व विभाग से तहसीलदार सन्तुष्टि पाल ने मिलकर किराना दुकानें व कोल्डिग की दुकानों पर चेंकिग अभियान चलाया गया। जेसे ही तहसीलदार संतुष्टि पाल ने गाड़ी रोकी ओर किराना दुकान पर चेंकिग शुरू की हमेशा की तरह व्यापारियों मे हडकप मच गया जिस पर तहसीलदार पाल ने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि जिस व्यापारी ने अपनी दुकान बन्द की, उस पर कार्यवाही की जाएगी। यह सुनते ही व्यापारियों ने अपनी दुकाने खुली रखी ओर शाम तक खाद्य विभाग ओर राजस्व विभाग ने मिलकर चेकिग अभियान जारी रखा , जिसमें दुकानों पर अमानक खाद्य सामग्री ओर कोल्डिग तेल की बोतले, घी के डिब्बे पेकिंग , नमकीन ओर अन्य सामाग्री पाई गयी जिसे जप्त कर अपने साथ ले गये ओर पुराने तहसील भवन के पिछे जेसीबी मदद से गड्ढा कर खाद्य पदार्थों को। इस मौके पर पेकिंग खोलकर नष्ट कर मिट्टी मे दबाया गया। तहसीलदार संतुष्टि पाल ओर खाद्य विभाग के अधिकारी धीरेन्द्र जादोन द्वारा सभी दुकानों पर जाच कर सिंगल युज पोलीथिन को इस्तेमाल ना करे ओर एक्सपायरी माल ना बेचने कि हिदायत दी।
)