सविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की वजह से आज हम आजादी का जीवन जी रहे है – सुरपाल अजनार

May

सुनिल खेड़े@जोबट

आज कांग्रेस कार्यालय जोबट मैं भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेश कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला महासचिव सुरपाल अजनार ने अंबेडकर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भीमराव रामजी आम्बेडकर, डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था।

श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। आज हम बाबा साहब की वजह से ही आजादी का जीवन जी रहे है। आज के परिदृश्य में ऐसा महसूस हो रहा है कि सविधान को कहीं ना कहीं बदलने का प्रयास किया जा रहा है आज मैं समाज के सभी वर्ग से अनुरोध करना चाहूंगा की राजनीतिक को साइड में छोड़कर सभी को समाज में संगठित होकर रहने की जरूरत है वरना कई ऐसी ताकते लगी हुई है जो हमें टुकड़ों में बांटने की कोशिश कर रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री हजरी अजनार, अरविंद डावर कालू मेडा, जीतू अजनार, रहीस पठान,भुरला भाई,प्रकाश पटेल,गुड्डू रामपुरा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।