प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित
जोबट। पश्चिम रेलवे द्वारा अलीराजपुर – जोबट के नवनिर्मित रेलखंड पर यात्री ट्रेनों की शुरुआत की गई है। वडोदरा के प्रतापनगर स्टेशन से अलीराजपुर के बीच चलने वाली ट्रेन न 09119 (मूल ट्रेन न 59123) व ट्रेन न 09120 (मूल ट्रेन न 59124) को जोबट तक विस्तारित किया गया है। झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने जोबट स्टेशन से इस विस्तारित ट्रेन को (प्रस्थान संकेत) हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया। इस प्रकार अब वडोदरा से जोबट तक सीधी रेल सेवा की शुरुआत हो गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री डामोर ने कहा केन्द्र सरकार आदिवासी क्षेत्रों के विकास हेतु प्रतिबद्ध है।

