सुनील खेड़े@जोबट
हाल ही में क्षेत्रिय सांसद गुमानसिंह डामोर ने एक कार्यक्रम में जल्द (समय ) पर रोड न बनाने पर ठेकेदार की गर्दन मरोडने का वीडियों आया था, उसी का हवाला देकर आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद पति बबलू बघेल ने मीडिया को दिए प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि सांसद महोदय के द्वारा गत 15 जुन 2021 को वार्ड 8 में बाग रोड़ जोबट में 300 मीटर सीसी रॉड का भूमिपूजन किये लगभग 23 माह होने को है इसके बावजुद आज तक यह रोड अधुरा है तो में चाहूंगा कि सांसद महोदय जोबट ठेकेदार की भी गर्दन मरोड़ कर जल्द काम करवाये।
