होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों पर धड़ल्ले से किया जा रहा घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग, अधिकारियों का नहीं है ध्यान

0

जोबट। जोबट शहर सहित अंचलभर में संचालित नाश्ते के ठेलों, दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों पर धड़ल्ले से घरेलु सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। जो की देख तो नियम के विरुद्ध है,एक दिन पहले हुई अलीराजपुर जिले में बड़ी कार्रवाई जहा पर 21 घरेलू गैस सिलेंडर जिले के अधिकारियों ने जप्त किए है, वहीं जोबट के प्रशासनिक विभागीय अधिकारी इस कार्रवाई को शायद गंभीरता से नहीं ले रहे है जहा जोबट जनपद पंचायत के समीप दीदी केफे एवं रेस्टोरेंट जो कि किसी समूह के द्वारा चलाए जा रहा है जो प्रशासन के नियमों को तक पर रखकर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग चाय,नाश्ता, बनाने में कर रहा है।

एक तरफ जिले के प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई अलीराजपुर जिले में करते दिखाई दे रहे है, वहीं उसकी उल्ट तस्वीर जोबट की है जहां घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग समूह की दुकान से लेकर जोबट नगर के हाथ ठेला, होटल दुकानदार बेखौफ निडर होकर अपनी दुकानें संचालित जोबट के मुख्य मार्गों पर कर रहे हैं, वहीं जोबट के प्रशासनिक अफसरो का इस और कोई ध्यान नहीं।

अब सवाल यह है की अलीराजपुर के बाद क्या जोबट शहर में कार्रवाई होगी या नहीं देखने का विषय है…

आपके माध्यम से जानकारी मिली है कार्यवाही करेंगे।

वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम

जोबट

Leave A Reply

Your email address will not be published.