सात हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकडे गये दो प्रधान आरक्षक

0

अलीराजपुर लाइव के लिऐ जोबट से “पारससिंह” की रिपोट॔ ॥ IMG-20150615-WA0235IMG-20150615-WA0235

 

लोकायुक्त पुलिस इंदोर की टीम ने आज अलीराजपुर जिले के जोबट के ” देहदला” चोराहे पर जोबट थाने मे पदस्थ दो प्रधान आरक्षकों को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया..। दोनो प्रधान आरक्षक ग्राम पंचायत ” थापली” के सहायक सचिव “टीकम सिंह मोय॔ ” से यह रिश्वत ले रहे थे । लोकायुक्त टीम के छापामार दल के प्रभारी टीआई “दिनेशचंद्र पटेल” ने बताया की 8 दिन पूव॔ “जामनी” गांव की एक युवती कथित रुप से गुम हो गई थी जिसकी लिखित शिकायत जोबट थाने मे की गई थी जिसकी जांच प्रधान आरक्षक रामकुमार यादव एंव गजेंद्र भार्गव कर रहे थे इसी बीच गुम हुई युवती तीन दिन पूव॔ अपने घर वापिस लोट आई..जिसके बाद दोनो प्रधान आरक्षकों ने युवती के घर वालो पर यह दबाव बनाना शुरु कर दिया कि युवती “उनके दबाव ओर प्रयासों से आई है इसलिऐ उन्हें खर्चा-पानी 10 हजार रुपये दिऐ जाये । इस नाजायज मांग से परेशान युवक टीकमसिंह (26) साल ने लोकायुक्त एसपी इंदोर को लिखित शिकायत कर दी जिसके बाद आज रेड पार्टी तैयार कर 7 हजार रुपये के नोटो पर केमीकल ( जिससे के बाद हाथ धुलवाने पर रंगीन पानी हो जाता है ) लगाकर लोकायुक्त दस्ते ने “टीकमसिंह” को दिया..टीकमसिंह को देहदला फाटे पर बुलाया गया ओर जैसै ही रिश्वत की राशि प्रधान आरक्षक गजेंद्र भार्गव ने लेकर अपने जेब मे डाली वैसै ही लोका युक्त दस्ते ने दोनो को धर दबोचा । लोकायुक्त टीआई दिनेशचंद्र पटेल के अनुसार दोनो प्रधान आरक्षकों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 7, 13 (1) डी 13 (2) एंव आईपीसी की धारा 120 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.