निशुल्क रोग परीक्षण एवं निदान शिविर का आयोजन श्रीवास्तव गार्डन में हुआ

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

रामरतनजी श्रीवास्तव के स्मृति में निशुल्क रोग परीक्षण एवं निदान शिविर का आयोजन श्री रिसोर्ट एंड फार्म्स, जोबट में हुआ जिसमें गुजरात के दाहोद,बड़ौदा वे मध्य प्रदेश के खंडवा से आए हुए प्रसिद्ध डॉक्टर ने निशुल्क सेवा दी।

शिविर मे सुबह नौ बजे से जोबट नगर वह आसपास के मरीज का आना शुरू हो गया। यह शिविर- श्री रिसोर्ट एंड फार्म्स, जोबट में रखा गया जिसमे दंत परीक्षण, सिकलसेल जांच, नेत्र परीक्षण, मातृ एवं शिशु रोग परीक्षण, हड्डी रोग, फिजियोथैरेपी मशीन द्वारा जांच और भी कई प्रकार की जांच की गई वह दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की शिविर में दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक लगभग 140 मरीजों की जांच की गई। यह शिविर शाम 4:00 बजे तक चलेगा इस शिविर में सहयोगी रहे डा. संतोष श्रीवास्तव एमडी शुगर विशेषज्ञ, डा. विशाल श्रीवास्तव एमबीबीएस, डा. अंशुल चौहान एमबीबीएस, डा. समीक्षा श्रीवास्तव बीडीएस एमडीएस, डा. राजू तोमर बीएचएमएस, डा. शशांक भट्ट मुंबई, डा. प्रशांत वसैया, डा. मेघा पी. वसैया आदि द्वारा सेवा प्रदान की गई तथा जोबट मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डा. डावेल का विशेष सहयोग रहेगा। शाम 5 बजे तक मरीजों के आंकड़े आना बाकी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.