मजार की चोखट पर सांसद श्रदालुओ का अभिवादन करते हुये
अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से सुनील खेड़े की रिपोर्ट-
आज जोबट में दो दिवसीय हजरत बादशाह सैय्यद मेहमुदुल हसन (चाचा मियां) साहब का 34वां उर्स का आज संदल के साथ आगाज हो गया। इस दौरान जोबट शहर के प्रमुख मार्ग से चादर जुलूस निकाला गया जो चाचा मियां की मजार पर पहुंच, जहां पर फातेहा के तबरूक तकसीम की। इस अवश्य पर सांसद कान्तिलाल भूरिया ने भी चाचा मियां की मजार पर अपने पुत्र डॉ. विक्रांत भूरिया और अन्य कार्यकर्ताओ के साथ संसदीय क्षेत्र मे अमन चैन की दुआएं मांगी। उर्स में बड़ी संख्या जबलपुर, भोपाल, बड़वानी, कुक्षी, बाग, अलीराजपुर, आजाद नगर, बरझर, आंबुआ, नानपुर, उदयगढ, रानापुर, झाबुआ, मेघनगर व छोटाउदयुपर से दो दिवसीय उर्स में पहुंचे।