जितेंद्र वर्मा, जोबट
भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाने के बावजूद भी जोबट नगर में अभी तक राहगीरों के लिए प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है. जिसकी वजह से पैदल चलने वाले राहगीर और वाहन चालक पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. गर्मी के दिनो में राहगीरों को राहत देने नगर निगम के साथ ही सामाजिक संगठन और विभिन्न संस्थानों द्वारा सड़क के किनारे जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था की जाती थी, जिससे चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान राहगीर इन प्याऊ पर आकर अपना गला तर कर प्यास बुझाते थे. लेकिन इस बार इतनी तेज गर्मी पड़ने के बाद भी शहर में एक भी प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है, और जिम्मेदार कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.मौसम में आए बदलाव के साथ ही गर्मी शुरू हो गई है जोबट नगर में बनाए गए प्याऊ खुद प्यास से हांफ रहे हैं सामाजिक संस्थाओं द्वारा बनवाए प्याऊ का रखरखाव नहीं होने से कहीं टोंटी टूट गई है, तो कहीं मटका टूटी पड़ा है। प्याऊ के संचालन को लेकर नगर परिषद और जल संस्थान कोई पहल नहीं कर रहा है। ऐसे में लोगों की दिक्कत बढ़ रही है।

Comments are closed.