जोबट से आकाश उपाध्याय , सुनिल खेड़े की रिपोर्ट
जी हाँ आप चैन से रह सकें इसके लिए पुलिस क्या क्या नही करती। आमतौर पर डीएसपी स्तर के अधिकारी चार पहिया वाहन से ही गश्त/भ्रमण पर निकलते है, परन्तु अलिराजपुर जिले के जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव अपने थाना प्रभारी निरक्षक दिनेश सोलंकी को बुलेट पर बैठाकर और अन्य जवानो के साथ निकल पड़े नगर में पेट्रोलिंग करने।
