किसानों यूनियन ने दिखाई एकता

0

करवड़। किसान यूनियन के आंदोलन के आंठवे दिन किसानों ने रतलाम झाबुआ सडक़ मार्ग के करवड़ पुलिस चौकी तिराहे पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। गुरूवार को बाजार एवं दुकाने समय पर शांतिपूर्वक खुली। करवड़ व गंगाखेड़ी के किसान यूनियन ने चक्काजाम को अंजाम दिया, जिसे समय रहते एसडीओपी आर आर अवास्या और एसडीएम सीएस सोलंकी अपनी टीम के साथ सुबह 8 बजे करवड़ पहुंचे।
प्रदर्शनकारियों से चर्चा की
पुलिस बल ने अप्रिय घटना से बचने के लिए आंदोलन स्थल से 200 मीटर की दूरी से ही वाहनों को रोका जिन्हें अन्य रास्तों से निकाला गया। महिला बच्चों और मरीजों के वाहन को निकलने की मंजूरी दी। करवड़ एक ऐसा गांव है जहां से रतलाम, झाबुआ, गुजरात, राजस्थान के वाहन गुजरते है दोपहर डेढ़ बजे किसान आंदोलन के प्रमुख द्वारा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सीएस सोलंकी को सौंपा जिसमें अपनी मांगों और समस्याओं के बारे में लिखा गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.