कुक्षी पुलिस को मिली सफलता 2 वर्ष पुरानी लूट का किया पर्दाफाश, 5000 के इनामी दो आरोपी को कुक्षी पुलिस ने जोबट से किया गिरफ्तार
जितेंद्र वर्मा, जोबट
बताया जाता है कि दिनांक 08.11.2022 को फरियादी वकील देवेश पाटीदार पिता रामनारायण पाटीदार निवासी कुक्षी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 19.10.2022 को शाम अकेले पैदल मोबाईल पर बातचीत करते जा रहा था की अज्ञात बदमाश होण्डा साईन मोटर सायकल से आये व मेरा मोबाईल हाथ से छिन कर फरार हो गये फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कुक्षी पर अपराध क्रमांक 993/2022 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

Comments are closed.