आप काम नहीं कर सकते तो दूसरे के लिए  जगह ख़ाली करे जो काम करेगा उसी का जवाबदारी दी जाएगी 

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

गुरुवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी संजय दत्त ज़िले के दौरे पे थे सबसे पहले जोबट विधानसभा फिर अलीराजपुर विधानसभा के दौरे पर सभी ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। बैठक में ब्लॉक अध्यक्षों से चर्चा की उनकी कार्यकारिणी उनके द्वारा किए गये कार्यों की रिपोर्ट माँगी। साथ ही निर्देशित किया कि सभी पदाधिकारियों को संगठन के निर्देश के अनुसार काम करने को कहा। 

उन्होंने सख़्त लहजे में निर्देश दिया  की आप काम नहीं कर सकते तो दूसरे के लिए  जगह ख़ाली करे जो काम करेगा उसी का जवाबदारी दी जाएगी किसी भी तरीक़े से संगठन के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी आप को अभी से अपने अपने कार्यों की रिपोर्ट तायर करनी होगी आपको आंदोलन ब्लॉक अस्तर पर आम जानता कि समस्याओं को उठना होगा सरकार के जनविरोधी सरकार के ख़िलाफ़ सड़क पे उतरना पड़ेगा विधायक सेना महेश पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा सबसे बड़ा संगठन है आपके काम के लिए मैं तैयार हूँ जो भी आप का काम होगा पूरा करूँगा आप को संगठन का कार्य दायित्व दिया जाये आप अपना अपना कार्य मज़बूती से करे संगठन को मज़बूत बनाये!! जोबट में समीक्षा के बाद अलीराजपुर पूर्व विधायक मुकेश पटेल के निवास पे ब्लॉक सोंडवा,अलीराजपुर,कट्ठीवाड़ा ब्लॉक के अध्यक्ष पदाधिकारियो साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिये की भाजपा जनविरोधी सरकार के ख़िलाफ़ मुखरता से उठाये। पूर्व ज़िला अध्यक्ष महेश पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने संबोधित किया कि आप सभी अपना अपना क्षेत्र  का  कार्य पूराईमानदारी से करे! आपके साथ हम हमेशा खड़े है। कार्यक्रम में ज़िले के पदाधिकारी ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.