मतदाता जागरूकता की अनूठी पहल: समाजिक कार्यकर्ता संतोषी अलावा ने किया ऐसा अनूठा कार्य …

0

विपुल पंचाल@ झाबुआ Live 

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान का प्रतिशत बड़ाने के लिए प्रशासन अपनी ओर से हर तरह से नीत नए प्रयोग और जागरूकता कार्यक्रम कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कई सामाजिक कार्यकर्ता भी अनूठी पहल कर रहे है।

बता दे कि पिछले चुनावों में झाबुआ विधानसभा में हुए कम मतदान के आंकड़ों को देखकर सामाजिक कार्यकर्ता संतोषी अलावा ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का ही मन बना लिया। इसके लिए उन्होंने मतदाता जागरूकता से जुड़े पांच हजार पैंपलेट प्रिंट करवाए हैं। इन्हें पूरे शहर में वितरित किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि-इस पैंपलेट पर लिखा “अबकी दिवाली, मतदान वाली” स्लोगन झाबुआ विधानसभा में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का बड़ा जरिया साबित होगा। गुरुवार सुबह कॉलेज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में इस पैमलेट का विमोचन किया गया। अपनी इस पहल को लेकर संतोषी अलावा ने बताया- अमूमन यह देखा गया है कि मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तो उत्साह नजर आता है हमें अपनी इस सोच को बदलने की जरूरत है। 12 तारीख को दिवाली है। इस दिन सभी लोग दीपदान करें और फिर 17 नवम्बर को मतदान करें। उस दिन छुट्टी न मनाए। अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान का दीपक प्रज्वलित कर इस लोकतंत्र को रोशन करें। जिससे झाबुआ मतदान के मामले में नंबर वन बन सके। संतोषी अलावा ने बताया-जहां तक मतदाता जागरूकता से जुड़े इन पैंपलेट की बात है तो मैने पिछले चुनावों के आंकड़े देखे थे। तीनों विधानसभा में झाबुआ में सबसे कम मतदान हुआ है। इसलिए मन में आया कि लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक छोटी सी कोशिश की जाए। बस ये उसी कोशिश का परिणाम है। मैने 5 हजार पैंपलेट प्रिंट करवाए है, जिन्हे शहर में वितरित किया जाएगा। इसमें तीनों विधानसभा के मतदाताओं की संख्या और 2008 से लेकर झाबुआ विधानसभा में 2019 में हुए उप चुनाव के मतदान का प्रतिशत भी हैं। इससे आप लोग स्वतः आकलन कर सकते हैं कि अभी मतदान के प्रति कितनी अधिक जागरूकता की जरूरत है।
वह तमाम जानकारी जो विधानसभा के हर मतदाता को जानना जरूरी-
सामाजिक कार्यकर्ता संतोषी अलावा ने जो पैंपलेट प्रिंट करवाए हैं उसमें ऐसी तमाम सारी जानकारियां संकलित की गई है जो हर मतदाता को जानना जरूरी है। जैसे झाबुआ जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या कितनी है। वर्ष 2008 से लेकर 2018 और फिर इसके बाद 2019 में झाबुआ विधानसभा में हुए उप चुनाव में कितने प्रतिशत मतदान हुआ उसका भी पूरा ब्योरा दिया गया है। इन आंकड़ों से मतदाताओं को ये पता चल पाएगा कि झाबुआ विधानसभा के मतदाता, मतदान करने में कितने पीछे है।
झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा के कुल मतदाता
विधानसभा पुरुष महिला अन्य योग
झाबुआ 155516 157216 17 312749
थांदला 132289 133129 06 265424
पेटलावद 143358 145226 08 288592
योग 431163 435571 31 866765

पिछले चुनावों में कब, कितना रहा मतदान का प्रतिशत
वर्ष: 2008
विधानसभा मतदान
झाबुआ 54.26%
थांदला 71.43%
पेटलावद 69.35%

वर्ष: 2013
विधानसभा मतदान
झाबुआ 56.69%
थांदला 81.02%
पेटलावद 72.91%

वर्ष: 2018
विधानसभा मतदान
झाबुआ 65.26%
थांदला 87.54%
पेटलावद 80.55%

वर्ष: 2019 उप चुनाव
विधानसभा मतदान
झाबुआ। 61.91%
==========

Leave A Reply

Your email address will not be published.