झाबुआ शहर की बदहाल है यातायात व्यवस्था, न जाने कहा है जिम्मेदार,  वातानुकूलित वाहनों से बाहर आ नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही करें.. ये है दरकार..

- Advertisement -

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

झाबुआ शहर की यातायात व्यवस्था लगातार अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है, शहर का हृदय स्थल राजवाड़ा हो या आजाद चौक, बस स्टैंड हो या मेन बाजार हर जगह बेतरतीब यातायात व्यवस्था से दो पहिया वाहन चालक एवं पैदल चलने वाले राहगीर लगातार परेशान हो रहे हैं, चार पहिया वाहन चालकों का राजवाड़ा या आजाद चौक में वाहन खड़े कर कई घंटों तक गायब रहना, वहां के  व्यवसायियों सहित दो पहिया वाहन चालकों को लगातार परेशान करता है, यह तस्वीर अब से कुछ देर पहले इमली तिराहे की है, जहां इस ट्रांसपोर्ट  ट्रक के चालक द्वारा सड़क पर ट्रक खड़ा कर किसी दुकान पर सामान उतारा जा रहा है, इससे आने-जाने वाले लोग तो परेशान हो ही रहे हैं साथ ही सामने से आ रहे बड़े वाहन के आमने-सामने हो जाने से लंबा यातायात जाम भी लगा है, इस तरीके की स्थिति आज नहीं बल्कि रोज दिन में कई बार इमली तिराहे सहित सभी मुख्य चौराहों पर बनती  है।

जिम्मेदार यातायात पुलिस शायद अभी  राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने में लगा है, इसलिए यह जन – समस्याएं उनके लिए छोटी है, उम्मीद है राजस्व वसूली के लक्ष्य कि जल्द से जल्द प्राप्ति हो एवं जिम्मेदार वातानुकूलित वाहन से सड़क पर उतर इस जन समस्या से निजात के लिए कोई कठोर कदम उठाए।