ABVP कॉलेजो में वर्षभर सक्रिय रहने वाला एकमात्र छात्र संगठन – मदन वसुनिया 

0

झाबुआ लाइव, डेस्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाबुआ द्वारा मॉडल कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बड़ी संख्या में छात्र छात्राये उपस्थित रहे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मालवा प्रांत अध्यक्ष श्री मदन वसुनिया ने बताया की विद्यार्थी परिषद वर्षभर कॉलेज स्कूलों में सक्रिय रहने बाला एकमात्र छात्र संगठन है, जो की विद्यार्थियों की हर प्रकार की समस्याओं को लेकर आंदोलनरत रहता है  समय समय पर आने बाली समस्याओं को लेकर ABVP विद्यार्थियों के साथ खड़ा रहने वाला संगठन है।

वसुनिया ने बताया की एबीवीपी केवल छात्रों के लिए नही अपितु समाज पर संकट की घड़ी में समाज के लिए मदद करने बाला एकमात्र छात्र संगठन है वा राष्ट्रवादी मुद्दों पर प्रखर होकर अपनी आवाज बुलंद करने बाला एकमात्र छात्र संगठन है। महिलाओ के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए मिशन साहसी चलाने बाला एकमात्र छात्र संगठन है, एबीवीपी ने जेपी आंदोलन की सफलता में योगदान देने बाद भी अपने आप को दलगत राजनीति से दूर रखा और छात्र संगठन के माध्यम से समाज परिवर्तन के संकल्प के साथ एबीवीपी आगे बढ़ी । स्थानीय स्तर पर भी एबीवीपी ने कई छात्रहितेशी कार्यो में अपना योगदान दिया जैसे जिले के एकमात्र गर्ल्स कॉलेज की मांग से लेकर उसके भवन निर्माण तक में एबीवीपी की बड़ी भूमिका है, आदर्श महाविद्यालय में पीजी के विषयों को खोलने की मांग भी abvp के आंदोलन का परिणाम है , विभिन्न  प्रकार की छात्रवृत्तियां,आवास योजना ऐसी कई मांगों को लेकर ABVP ज्ञापन आंदोलन प्रदर्शन करती है और उसके समाधान का प्रयास सफलता की और ले जाती है तब जाकर एबीवीपी दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन कहलाता है।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला संयोजक निलेश गणावा ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बताया की कैसे हम अपनी पढ़ाई के साथ एबीवीपी से जुड़कर अपना व्यक्तित्व विकास और लीडरशिप डेवलप कर सकते है, तत्पश्चात निलेश गणावा ने कार्यकारिणी घोषित करते हुए डॉ. कंचन चौहान को नगर अध्यक्ष एवं अभिजीत केलवा को नगर मंत्री घोषित किया और माला पहना कर स्वागत किया। वही नगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र पवार, अंजना रावत एवं सचिन सेन को बनाया और अंकित चौहान, प्रियांशी पांचाल, संस्कार मेहता और अजय भूरिया को नगर सह मंत्री की जिम्मेदारी दी तो नगर sfd प्रमुख जितेंद्र मावी, नगर SFS प्रमुख करण अम्लियार, कलामंच प्रमुख करिश्मा चौहान ,सह प्रमुख कलावती डामोर, सोशल मीडिया प्रमुख दर्शन संघवी, छात्रावास प्रमुख अर्जुन मेड़ा, महाविद्यालय प्रमुख अलकेश पारगी, विद्यालय प्रमुख विक्रांत हटीला , नगर कार्यकारिणी सदस्य चांदनी ठाकुर, गुंजन त्रिपाठी, वंश चौहान ,प्रिंस राठौर, मुस्कान खान , राम मेड़ा , वैभव जैन , भावेश राठौर को बनाया कार्यक्रम के बाद में आभार नगर मंत्री अभिजीत केलवा ने किया और मंच संचालन विभाग छात्रा प्रमुख पिंकी वसुनिया ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.