धार जिले में पेटलावद पुलिस टीम पर जानलेवा हमला: हेड कांस्टेबल को घसीटकर मारा, तो आरक्षक का हाथ तोड़ दिया ….

0

लापता लड़की को ढूंढने के लिए पुलिस ने जब एक गांव में दबिश देने पहुंचे तो वहां लोगो ने उनके साथ मारपीट कर दी। जान बचाने के लिए भागने पर भी उन्होंने टीम पर धावा बोल दिया गया। जिसमें प्रधान आरक्षक सहित आरक्षको को गंभीर चोटे लगी है। 

घटना धार जिले के बदनावर थाने के ग्राम पंचायत मुलथान के रायनपाड़ा गांव की है। दरअसल, झाबुआ जिले के पेटलावद थाना थाने क्षेत्र से एक लडकी लापता हो गई है, जिसे दस्तयाब करने के लिए बीती रात करीब 8 बजे पुलिस रायनपाड़ा गई। यहां पुलिस टीम पर गांववालों ने हमला कर दिया। इसमें हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल व उनके साथ आए अन्य लोग घायल हो गए। उन्हें काफी चोट आई। सूचना मिलने पर बदनावर से एएसआई दिनेश सिसोदिया, शंकरलाल मकवाना, मनीष परमार, अनिल द्विवेदी, विक्की कुशवाह व अन्य पुलिस जवान तथा डायल 100 मौके पर पहुंचे। घायलों व अन्य लोगों को बदनावर अस्पताल लाया गया। प्रधान आरक्षक साबिर मोहम्मद पिता बाबू खान की रिपोर्ट पर सुनील पिता रमेश सिंगार, संदीप पिता राधेश्याम, सोनू पिता राधेश्याम, कान्हा पिता मुन्नालाल मुनिया, वीरम पिता लक्ष्मण कटारिया सभी निवासी रायनपाड़ा व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

हमलावरों ने हेड कांस्टेबल को घसीटकर मारा:
बताया जा रहा है कि आरोपियों को पुलिस के आने की सूचना थी। इसलिए उन्होंने बाहर गांव के अपने साथियों को भी बुला लिया था। प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरक्षक शंकरलाल पिता भालचंद्र चरपोटा निवासी पेटलावद के साथ एक लड़की की गुमशुदगी दर्ज होने पर उसकी तलाश में टीम गांव गई थी। जहां पूछताछ के दौरान आरोपी सुनील के खेत पर बने मकान पर आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। गाली गलौज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। लाठी, सरिए से मारपीट कर घायल कर दिया। इससे सिपाही के हाथ में फ्रैक्चर हुआ तथा प्रधान आरक्षक को भी कोहनी व अन्य जगह चोट आई। उन्हें काफी दूर तक घसीटा भी गया। गांव के चौकीदार के मौके पर पहुंचने पर उसने अन्य लोगों को मदद के लिए बुलाया तब मारपीट बंद हुई। मारपीट की खबर मिलने पर काफी बड़ी संख्या में गांव वाले पहुंच गए। किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की। सूचना मिलते ही बदनावर से पुलिस फोर्स गांव पहुंचा तथा घायलों को बदनावर अस्पताल लाया गया। रात में ही दोनों घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल करवाकर प्राथमिक उपचार किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.