अणु पब्लिक स्कूल के बाल मेले में उमड़ी जमकर भीड़, स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ बच्चों ने खेल कई गेम

May

थांदला। पढ़ाई और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ बच्चों में व्यापारिक लेनदेन का भी हुनर आए एवं वह भी बाजार को समझ सकें, अपने बिजनेस स्किल को भी डेवलप कर सकें, और साथ ही अपने ही स्कूल में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकें इस हेतु बाल मेले का आयोजन आवश्यक है अणु पब्लिक स्कूल थांदला में आयोजित बाल में लेकर दौरान एकेडमिक डायरेक्टर प्रदीप गादीया एवं हर्ष गादीया ने कहीं। 

बुधवार की शाम अणु पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों को बिजनेस का तरीका सीखने के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया । जिसमे कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा उत्साह के साथ  कुल 27 स्टॉल लगाए गए जिसमे तरह तरह के व्यंजन और गेम रखे गए थे। लगभग 3.5 घंटे तक चले इस आयोजन में बच्चो के पालको, अतिथियों और नगर के कई नगरवासियों और बच्चे इस आयोजन का हिस्सा बने एवं बच्चों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लिया । बच्चो के इस सफलतम प्रयास के लिए स्कूल डायरेक्टर प्रदीप गादिया और हर्ष गादिया एवम प्रिंसिपल प्रमोद नायर एवम संध्या नायर द्वारा सभी बच्चो को बधाई दी गई।