खौफनाक: पति से छिपकर गैर से लड़ाया इश्क, फिर उसी आशिक को पति के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

0

झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र में विगत 11 जून को एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। घटना के पीछे एक महिला का दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग था, बस यह बात उसके पति को नागवार गुजरी और उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

विगत 11 जून को रात 11.15 बजे आवास कालोनी मेघनगर में आरोपी राजु मैड़ा व सहयोगी सुमित्रा मैड़ा तथा पुष्पा गणावा द्वारा रितेश डामोर निवासी सजेली मालजी सात की चाकु से वार कर, हत्या की गई थी। सूचना मिलने पर तत्काल मुख्य आरोपी राजु मैड़ा को जीवन ज्योति अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया था। इसके बाद घटना की सूचना प्रार्थी आशीष भाभर द्वारा करने पर अपराध क्रमांक 297/2023 धारा 302,34 भादवि का पंजीबंध कर विवेचना की गई । विवेचना में हत्या संबंधित भौतिक एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य संकलित किये गये, एवं फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ, अति.पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी.थान्दला के निर्देशन में गठित थाने की टीम द्वारा सुमित्रा मैड़ा एवं पुष्पा गणावा को भी हिरासत में लिया जाकर तीनों से घटना के संबंध में पुछताछ की गयी जो जुर्म करना स्वीकार किया गया। तीनों ही आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया और घटना में उपयोग किया हुआ चाकु एवं मृतक रितेश के शैक्षणिक दस्तावेज जो कि आरोपीया सुमित्रा मैड़ा के पास थे जप्त किये गये। तीनों आरोपीयों को कोर्ट पेश किया जा रहा है।
मृतक रितेश तथा आरोपी सुमित्रा मैड़ा का प्रेम- प्रसंग होने से आरोपी राजु मैड़ा जो
कि आरोपीया सुमित्रा मैड़ा का पति है, को नागावार गुजर रही थी जिससे व्यथित होकर अपनी पत्नी सुमित्रा एवं उसकी साथी पुष्पा गणावा के साथ मिलकर रितेश की हत्या कर दी।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
01. राजु पिता टिटिया जाति मैड़ा उम्र 40 साल निवासी आवास कालोनी मेघनगर
02. सुमित्रा पति राजु जाति मैड़ा उम्र 38 साल निवासी आवास कालोनी मेघनगर
03. पुष्पा पति निर्मल उर्फ राजु जाति गणावा उम्र 42 साल निवासी आवास कालोनी मेघनगर

पुलिस टीम –

निरीक्षक टी.एस.डावर, उनि दिलीपसिंह गौर, सउनि उमेश मकवाना, सउनि ओमप्रकाश जौशी, सउनि राजेश गुर्जर, प्र.आर. 492 रायसिंह,आर. 642 बन्टु, म.आर.627 रेखा, म.आर. 73 अंजली द्वारा गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.