विश्व बालश्रम निषेद दिवस के तहत जिले में चलाया जा रहा जागरुकता अभियान  

May

जितेंद्र वाणी, नानपुर

जिला प्रशासन निर्देशानुसार श्रम विभाग एवं उदयंश ग्रामीण समाज सेवा समिति की टीम के द्वारा अलीराजपुर जिले के नानपुर गांव में चलाया गया बाल श्रमिक अभियान जिसके तहत चाय दुकानों, होटलों, चाट सेंटर, जूस सेंटर, गेरज आदि पर जाकर बाल श्रमिको के बारे में समझाया तथा बाल श्रमिक पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी साथ ही साथ अधिनियम की धराओ की प्रति  दुकानों तथा नुक्कड़ो पर चस्पा की I बाल श्रमिको के मामले में जिला प्रशासन गंभीरतापूर्वक कार्य कर रहा है जिसमे श्रम विभाग से किशन बघेल , संस्था से  जिला समन्वयक मनीष राठोड़ , सी.एस.डब्ल्यू. हर्षद पाटीदार, अमन गुप्ता, शाहिल खान एवं सुनीता किराड उपस्थित रहे I