MDH ग्रुप के महाशय धम॔पाल पुरी तरह स्वस्थ ; झाबुआ Live को MDH ग्रुप ने वीडियो भेजकर बताई सच्चाई
लोकेंद्र चाणोदिया @ बामनिया
भारत मे अपनी मसालों की सीरीज से धुम मचाने वाले MDH समूह के मालिक महाशय धम॔पाल पुरी तरह से सेहतमंद है ओर अपने रूटीन काम कर रहे है । दरअसल कल शाम को सोशल मीडिया मे कुछ न्यूज वेबसाइट के हवाले से महाशय धम॔पाल की मोत की खबरें वायरल हो रही थी । उनकी मोत की खबर देने वाली वेबसाइट मे कुछ बडी नामी न्यूज वेबसाइट भी थी जिसके कारण भ्रम की स्थति बनी ..

झाबुआ Live ने इस खबर की पडताल शुरु की तो हमारा संपक॔ MDH ग्रुप के योगेंद्र खट्टर से हो गया । खट्टर ने बताया कि महाशय धम॔पाल की मोत की खबर झूठी होकर अफवाह है वह पूरी तरह से सेहतमंद है ओर अपने रूटीन काम कर रहे है कल दोपहर ही उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की । ओर उसके बाद MDH समूह द्वारा एक वीडियो भी झाबुआ Live को उपलब्ध करवाया गया जिसमे महाशय धम॔पाल के पूरी तरह से स्वस्थ होना बताया गया है वीडियो मे वह अपने ग्रुप के करीबियों के साथ बैठै संवाद कर रहे है ओर अपनी मोत की खबर का खंडन कर रहे है ।
