हिन्दू जागरण मंच ने लड़कियों को फ्री दिखाई ‘द केरला स्टोरी’

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
टैक्स फ्री की गई ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म को शहरवासियों का समर्थन मिल रहा है और लोग बड़ी संख्या में इस फिल्म को देखने थिएटर पहुंच रहे हैं. हिन्दू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) द्वारा भी यह फिल्म बालिकाओं के साथ मातृशक्ति को यह फिल्म निःशुल्क दिखाई गई।
यह आयोजन बिट्टू सिंगार के सहयोग से हुआ। जिसमे जिला कार्यकारिणी सदस्य बलराम बुंदेला व नगर संयोजक कु. रोहित सिंह ठाकुर द्वारा लव जिहाद किस प्रकार फैलता जा रहा व इसके मुख्य कारण क्या है इसकी विस्तृत में जानकारी दी गई इसके साथ ही नगर सह संयोजक शुभम निगम व कार्यकारिणी सदस्य संदीप जी परिहार, दिव्येश, जीत टेलर, प्रशांत शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे। इस फिल्म को देखकर आई बालिकाओं ने बताया कि यह फिल्म सभी को एक बार जरूर देखना चाहिए। युवतियों ने भी कहा कि हम इस फिल्म को देखकर यदि किसी की मदद कर सकें और उन्हें बचा सकें तो यह हमारे समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान होगा। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया ऐसी फिल्म सभी को देखना चाहिए। जिसके चलते मंच द्वारा यह आयेाजन किया गया था। आगे भी शेष रहे लोगों को यह फिल्म निःशुल्क दिखाए जाने की व्यवस्था की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.