स्ट्रीट लाइट बंद होने से अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक में से अनाज के कट्‌टे चोरी कर रहे चोर

May

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर ग्राम पंचायत में 4 माह से स्ट्रीट लाइट बंद है। इसका फायदा अब चोर उठाने लगे हैं। इससे व्यापारी व दुकानदार की नींद  हुई हराम हो गई है। कुछ दिनों से अनाज से भरे ट्रकों में से अनाज की बाेरियां चोरी हो रही है। शिकायत करने जब पुलिस के पास गए तो उन्होंने भी आवेदन नहीं लिया। 

वाहन मालिक प्रवीण राधेश्याम वाणी ने बताया कि कल रात में पुलिस कॉलोनी के सामने अपना आईसर वाहन m p 69 h 0983  खड़ा किया था। यहां से 4 कट्टे  गेंहू के  चोरी हो गए है। इसके पहले भी कट्‌टे चोरी हो चुके हैं। इसके पहले 9 व 10 तारीख की दरमियान  सोयाबीन 5 कट्टे  स्कूल चौराहे से महेंद्र सेठ के वाहन से 6 कट्टे सोयाबीन चोरी हुए थे। 5 तारीख रात को  जिसकी वाहन नम्बर m p 41 g A 1899 था ने भी कट्‌टे चोरी होने की बात कही है। खुद थाना प्रभारी के निज निवास के सामने  खंडवा बड़ोदा रोड  पर रखी आयशर में से कट्टे चोरी हुए है। इसके चलते यह चर्चा का विषय बना हुआ है। जब थाने के सामने भी चोरियां खुलेआम हो सकती है तो गांव में आम जनता की क्या हालत है। प्रवीण वाणी खुद ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 के पंच है जो आज थाना प्रभारी को मामले से अवगत कराने गए थे। उन्होंने बताया कल रात में ही चोरों को मोटरसाइकिल पर कट्टे ले जाते हुए देखा था। रात में ही गश्त कर रहे पुलिस जवानों को बताया भी गया था घटना की जानकारी भी दी गई थी। अब प्रवीण वाणी अब सीसी टीवी कैमरे में कैद चोरों को तलाश रहे है। सुबह थाना प्रभारी को अवगत कराने गये थे पर संतुस्ट जवाब नही मिलने से दुखी दिखाई दे रहे है।