EXCLUSIVE V’IDEO: सडक़ पर उतरी कोर्ट; चैकिंग कर बनाए चालान, कुछ पर जुर्माना तो कुछ को दी समझाईश

0

https://youtu.be/OAvikQkncU8

पेटलावद से सलमान शैख़ की रिपोर्ट
आज थांदला-बदनावर स्टेट हाईवे पर उस समय वाहन चालकों में हडक़ंप की स्थिति बन गई जब प्रथमश्रेणी न्यायाधीश संजय कटारे ने सडक़ पर कुर्सी लगाकर वाहनों की सघन जांच की। पहले तो वाहन चालकों को लगा कि आरटीओ की रूटीन चेकिंग है लेकिन जब सडक़ पर कुर्सियां लगाए न्यायाधीश दिखाई दिए तो उनकी हालत खराब हो गई। लापरवाह वाहन चालकों के पसीने छूट गए।
मोबाईल कोर्ट में चेकिंग के दौरान हर तरह की कमियां सामने आई। कुछ के पास फिटनेस नहीं था तो कोई बगैर परमिट के ही सडक़ों पर वाहन दौड़ा रहा था। कुछ बाइकसवार लायसेंस की परवाह किए बगैर बाइक चला रहे थे। इसके अलावा कुछ ऐसे भी वाहन चालक पकड़े गए जो नाबालिग थे। उनको समझाइश देकर छोड़ दिया। सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई कार्रवाई दोपहर 3 बजे तक चली, लेकिन कार्रवाई का खौफ शाम तक वाहन चालकों में रहा।
इस दौरानवाहनों की आरसी, बीमा, परमिट वैद्यता, फिटनेस और लायसेंस के साथ ओवर लोडिंग और टू व्हीलर चालकों के हेलमेट चैक किए। मजिस्ट्रेट मोबाइल कोर्ट ने कई छोटे-बड़े वाहनों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई कर उनसे हजारो का जुर्माना वसूला। कार्रवाई में एडीपीओ प्यारेलाल चौहान, टीआई दिनेश शर्मा, एसआई नरेश ननामा, रामचंद्र वीरवाल, महिला पुलिस आरक्षक की अहम भूमिका रही।
इनके बनाये गए चालान-
मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले लोगों को सकारात्मक रूप से आवश्यक समझ दी और औपचारिक तौर पर ओवरलोड वाहन, तीन सवारी, ब्लैक फिल्म एवं बिना हेलमेट आदि उल्लंघन की धाराओं के कुल 52 चालान तैयार कर कुल 22 हजार 900 रुपये वसुले गये तथा नाबालिग वाहन चालको के पालको को बुलाकर नाबालिग बच्चो द्वारा वाहन नहीं चलाने की समझाइश देकर वाहनों को सुपुर्द किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.