Corona News: झाबुआ के लिए चिंताजनक खबर, 4 और नए कोरोना केस; अब तक 10 पर पहुंची संख्या, मचा हड़कंप ….

0

विपुल पांचाल/दिनेश वर्मा@ झाबुआ Live
अब संभलकर नहीं बल्कि बहुत ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत है। लॉक डाउन 3 तक ग्रीन जोन में रहे झाबुआ जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं और प्रशासन हर तरह की व्यवस्था में फ्लॉप ही साबित हो रहा है। आज से लॉकडाउन-4.0 शुरू हो गया है और झाबुआ में सुबह तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 से बढ़कर 10 हो गई है। जिसमे एक कि आज सुबह ही मृत्यु हुई है।
आज आई रिपोर्ट में 4 नए मरीज सामने आए हैं, अब जो पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, उनमें नए सेक्टरों में रहने वाले लोग हैं। अब संक्रमण नए इलाकों में फैल रहा है। जिसमे 1 व्यक्ति पिथनपुर, 1 महिला हुडा (झाबुआ), 1 व्यक्ति झाबुआ और 1 महिला झाबुआ की रहने वाली है।

पूरे झाबुआ जिले के लिए यह खबर चिंताजनक है, क्योंकि यह सभी मरीज घनी आबादी वाले क्षेत्रो से निकले है। अब पूरे जिला प्रशासनिक महकमे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। एक तरह से इस खबर के बाद जिले में खलबली मच गई हैं, क्योंकि अब जिले में कोरोना की चेन बढ़ने लगी है।
पिछले 15 दिनों पहले तक यह माना जा रहा था कि यह जिला कोरोना वायरस संक्रमण से एकदम सुरक्षित है, लेकिन अचानक इस जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के जो केस सामने आ रहे हैं वह वास्तव में डरा रहे हैं।
आपको बता दे कि पिछले दिनों प्रथम पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आने वाले परिवार के 4 लोग ओर 1 अन्य महिला को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी, इसके बाद इन सभी के सम्पर्क में आने वाले कुल 98 लोगो के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमे से 89 लोगो की रिपोर्ट में कोरोना नेगेटिव आया था, लेकिन आज एक ओर रिपोर्ट आई, जिसमे इन 4 लोगो को कोरोना होने की पुष्टि हुई है।
जिला प्रशासन ने लोगों से यह अपील की है कि लोग कोविड-19 महामारी के चलते कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करें। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल पहले जैसे ही करने के निर्देश दिए गए हैं।
हमारी आपसे अपील है कि संभलकर रहें और सुरक्षित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.