फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले मुख्य सरगना को UP से किया गिरफ्तार

0

झाबुआ पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले मुख्य सरगना को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। एसपी अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबिता बामनिया के निर्देशन में TI सुरेंद्र सिंह गाड़रिया की टीम ने फर्जी जन्म प्रमाण बनाने वाले मुख्य सरगना कुशाग्र पिता राजेश श्रीवास्तव निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 446/2023 धारा 420,464,468 भादवि मे गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है!
पूछताछ में मुख्य सरगना कुशाग्र पिता राजेश श्रीवास्तव निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश ने पुलिस को बताया है की वो इंजीनियरिंग कर रहा था जिसे किसी कारण से बीच में ही छोड़ दिया था , कोविड 19 में नौकरी जाने के बाद उसके दिमाग में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आईडिया आया फिर उसने एक वेब डेवलपर से संपर्क कर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाली कुछ पोर्टल बनवाए जो हुबहू सरकारी पोर्टल जैसे दीखते थे ,जिससे किसी को शक न हो की ये वेबसाइट फर्जी है | फिर लोगो से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमे झाबुआ का एक आरोपी रिंकू राठौर भी था जो अभी उक्त प्रकरण में जिला जेल झाबुआ में बंद है | TI सुरेंद्र सिंह गाड़रिया ने बताया है की अभी इस प्रकरण में विवेचना जारी है आगे और खुलासे होंगे |
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन ने बताया है की कुछ फर्जी वेबसाइट जिसने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाये जा रहे है | आमजन सतर्क रहे और हमेशा सक्षम संस्था से ही कोई दस्तावेज बनवाए और धोखाधड़ी से बचे एवं जागरूक रहे |
सराहनीय कार्य में योगदान :-
संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि श्याम कुमावत, प्रआर. जीतेन्द्र सांखला, प्र. आर. दिलीप डावर, आर.मंगलेश का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.