जिले के सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार आज से तीन दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर, सभी ने अपने शासकीय वाहन भी किए कलेक्ट्रेट परिसर में जमा..
नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
प्रदेश के राजस्व अधिकारी (क. प्रशा.सेवा) संघ के समस्त राजस्व अधिकारियों की बहुप्रतीक्षित एवं वर्षों से लंबित मांगों जिसमें 1. राजस्व अधिकारियों की पदोन्नति, 2. नायब तहसीलदार को राजपत्रित घोषित किया जाना, 3. राजस्व अधिकारियों की ग्रेड-पे एवं वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने के संबंध में प्रांतीय संघ द्वारा अनेकों निवेदन पत्र शासन के समक्ष प्रस्तुत किये गये है। वर्तमान में संघ द्वारा उपरोक्त मांग का ज्ञापन क्रमांक 14/ ज्ञा. / 2023 दिनांक 28.02.2023 के माध्यम हम शासन के समक्ष निवेदन प्रस्तुत किया गया हैद्ध किन्तु आज दिनांक तक शासन के द्वारा हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है। जिससे हम समस्त राजस्व अधिकारी अत्यंत व्यथित और हताश है। परिणामस्वरूप प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 15.03.2023 के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि हम प्रदेश के समस्त राजस्व अधिकारी (तहसीलदार एक नायब तहसीलदार) दिनांक 16.03.2023 से विरोध स्वरूप काली पट्टी एव दिनांक 20.03.2023 (सोमवार) से दिनांक 22.03.2023 (बुधवार) तक तीन दिवस के लिए सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहते हुए समस्त पदीय कर्तव्यों (प्रशासकीय / कार्यपालिक / न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे ।
