एक लाश के सिर की तलाश में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, कत्ल की चौंका देना वाली कहानी!

0

सलमान शैख@झाबुआ Live

पेटलावद पुलिस एक इंसान के सिर की तलाश कर रही हैं, जो एक कत्ल के बाद से ही गायब है, लेकिन लाख कोशिश के बावजूद पुलिस को इस लाश का कटा हुआ सिर नहीं मिला है। 5 दिन पहले मिली सिर कटी लाश अब रहस्य बनकर रह गई है। पुलिस ने उस लाश का सिर बरामद करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी क्योंकि बिना सिर के मामले की तफ्तीश को अंजाम तक पहुंचाना पुलिस के लिए मुश्किल हो जाएगा, लेकिन पुलिस न तो लाश की शिनाख्त करा पाई और न ही उसके हत्यारों का कोई सुराग लगा सकी, जबकि जिस गांव में शव बरामद हुआ है, उस इलाके से हत्या का कोई न कोई सुराग जरूर जुड़ा होगा। हालांकि पुलिस ने प्रयास किया और शिनाख्त के लिए पुलिस की टीमों को भेजा गया, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
यहां मिली थी सिर कटी लाश:
गोरतलब है कि पेटलावद थाना क्षेत्र के ग्राम भाभरापाडा गांव में रतलाम-झाबुआ जिले की सीमा पर बनी माही नदी के स्टाप डेम के किनारे 5 दिन पहले बोरी में बंद एक युवक की सिर कटी लाश मिली थी। इधर अब शव को सुपुर्द-ए-खाक यानि दफनाया जा चुका है। अब सिर कटी लाश रहस्य बन गई है। लाश किसकी थी। उसकी हत्या क्यों की गई। जहां लाश मिली, उस गांव या इलाके से हत्यारों का क्या कोई संबंध है, यह सवाल लोगों के जहन में घूम रहे हैं। शव की भले ही शिनाख्त नहीं हो सकी, लेकिन हत्यारों का उस गांव या इलाके से कोई न कोई सबंध जरूर है, जिसे पुलिस नहीं खोज पा रही है।
दरअसल, पुलिस को उम्मीद थी कि हत्या की खबर फैलने के बाद शिनाख्त हो जाएगी, लेकिन पांच दिन बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी और अब शव को दफना दिया गया है।
कातिल की सख्त नफरत मृतक युवक पर, कई तकनीकी पहलू पुलिस जांच में शामिल:
पुलिस इस हत्याकांड में कई तकनीकी पहलुओं से भी मामले की जांच कर रही है। लेकिन सिर के साथ-साथ सुराग भी नदारद हैं। हालांकि फिलहाल पुलिस तफ्तीश में पारिवारिक रंजिश और लव अफेयर जैसे पहलुओं की पडताल कर रही है। पुलिस को शक है कि इस कत्ल के पीछे ये दोनों वजहों भी हो सकती हैं क्योंकि जिस तरह से तेज धार चाकू से कातिल या कातिलों ने उसका सिर काट कर अलग किया, उससे युवक के खिलाफ कातिलों के सख्त नफरत के तौर पर देखा जा सकता है। फिलहाल इस मामले की पूरी की पूरी जांच कटे सिर पर जाकर टिक गई है, जब तक मृतक युवक की शिनाख्त या सिर न मिल जाता तब तक मामले की तफ्तीश आगे नहीं बढ़ पा रही है।
इंदौर और उज्जैन संभाग के थानों से मिसिंग केसों की स्टडी कर रही है पुलिस:
इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए पेटलावद पुलिस पूरे इंदौर और उज्जैन संभागों के लगभग सभी थानों से मिसिंग केसों की जानकारी जुटा रही है। इसमें रतलाम, सैलाना, जावरा, नीमच, नागदा, बदनावर, बड़नगर, धार, राजगढ़, बड़वानी, कुक्षी आदि थाने शामिल है। इसके साथ ही गुजरात और राजस्थान की सीमा से सटे थानों से भी मिसिंग केसों की जानकारी पुलिस एकत्रित कर रही है। अभी जो पास के थाने है उन मिसिंग केसों पर पुलिस स्टडी कर रही है। इसमें पुलिस युवक की उम्र, किस दिन लापता हुआ आदि ऐसे मुख्य बिंदुओ पर जांच कर रही है। हालांकि अभी पुलिस ने इस मर्डर केस से जुड़ी कोई भी जानकारी सांझा नही कर रही है। इसमें पुलिस का उद्देश्य यही है कि पुलिस कहीं न कहीं यह नही चाहती है कि इस कैस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी बाहर आए जिससे पुलिस कातिल तक पहुंच न सके। जांच के सभी पार्ट अंदरूनी तौर पर किए जा रहे है।
कोई अकेला नहीं कर सकता ऐसी वारदात:
जिस तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया गया है। युवक को पहले मारा गया फिर उसकी लाश बोरी में बंद करकर उसे इस नदी में फेंकना और उसकी गर्दन कहीं और फेक देना, जिससे शव को शिनाख्त न हो पाए। यह सब कोई एक व्यक्ति नही कर सकता। इसमें जरूर 3 से 4 लोग शामिल है। जिन्होंने मिलकर पूरी प्लानिंग के तहत इस वारदात को अंजाम दिया। जो पुलिस के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।
शव का पीएम हुआ, रिपोर्ट का इंतजार:
माही नदी में मिले इस शव का पीएम विशेषज्ञ डॉक्टरों और फोरेंसिंक एक्सपर्टो की मौजूदगी में हो चुका है। अब पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
पुलिस प्रशासन घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। यह मामला पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती साबित हो रहा है। अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही संभावना के बाद मामले की जांच में तेजी लाई जाएगी। माना जा रहा है अगले 2 दिनों में पीएम रिपोर्ट पेटलावद पुलिस को मिल जाएगी। हालांकि पुलिस इस रहस्य से परदा उठाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
हम जल्द ही खुलासा करेंगे:
टीआई राजुसिंह बघेल ने बताया इस कैस में हम हर पहलू को लेकर जांच में जुटे हुए है। हमारी अलग अलग पुलिस टीमें इसमें लगी हुई है। हमें उम्मीद है जल्द इस मामले में सफलता हासिल होगी और उसके बाद हम इसका खुलासा करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.