86 लाख की नल-जल योजना अपूर्ण, टैंकरों के सहारे ग्रामीणवासी

0

गगन पंचाल, कल्याणपुरा
कल्याणपुरा की नल-जल योजना अपूर्ण होने से रहवासी काफी परेशान है। 86 लाख की लागत से बने नल जल योजना का जब निर्माण कार्य चालू हुआ था तब आशा जगी थी कि अब कल्याणपुरा के लोगों को पानी के लिए टैंकरों के सहारे नही रहना पड़ेगा। माही का जल सुचारू रूप से मिलेगा। मगर आज भी करीब 40 वर्ष पुरानी पाईप लाईन जो कि जीर्णशीर्ण हालत में है उसी के सहारे कल्याणपुरावासी है। उसमे भी कभी पानी आता है कभी नहीं ओर जो नई लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है उसमें भी कई तरह की खामियां नजर आ रही है। जैसे कि सिर्फ एक ही पाईप लगाया गया जिसमें मेन लाईन ओर सप्लाई लाईन एक ही है जिसकी वजह से टेस्टिंग के समय सही तरीके से पानी सप्लाई चालू नही हो पाई एवं अगर नई सप्लाई लाइन को पुरानी सप्लाई लाईन जो जोड़ा जाएगा तो समस्या हल नही होगी एवं स्थित जस को तस रहेगी। वही करीब बहुत सी गलियो में पानी पहुंच नहीं पा रहा है। विडंबना यह है कि जो लाईन ठेकेदार द्वारा डाली गई वह दो फीट से भी कम में डाल दी गई और जब कोई वाहन इस स्थान से गुजरता है तो पाइप लाइन फूट जाती है और पानी का रिसाव शुरू हो जाता है। वहीं नल कनेक्शन भी रोड क्रास करने के बाद उस स्थान को स्पीड ब्रेकर जैसा बना दिया, जिसके कारण वाहन चालकों को खासकर बाईक चालक परेशान हो रहे है। जहां खुदाई की गई वह भी अधूरी पड़ी है उस पर सीमेंट कांक्रीट नही की गई है जिस वजह से दिक्कत हो रही है। कुछ वार्डो में तो आज भी रहवासी नई पाइप लाइन आने का इंतजार कर रहे है। इस संबंध में जब पीएचई के जैन साहब से जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि जहां बाकी बची है वहां पर भी जल्द ही लाइन डाली जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो पूरी में लाइन को फिर से चेक कर हमारे विभाग की निगरानी में सही तरीके से कार्य करवाकर सप्लाई जल्द ही चालू कर दी जाएगी।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.