Top

26वां सड़क सुरक्षा सप्ताह, चुनाव की वजह से पहले आयोजित हुआ समारोह

0

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ कृष्णा वेणी देसावतु के मुख्य आतिथ्य में पुलिस लाइन झाबुआ स्थित सामुदायिक भवन में 26वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के संदर्भ में सम्मान एवं पुरूस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। आयोजित समारोह में समस्त पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, रोटरी क्लब के पदाधिकारी, सदस्य, विभिन्न अधिकारी, पालक, समस्त स्कूलों के प्राचार्य एवं सभी स्कूलों के बच्चे शामिल हुए।

सर्वप्रथम रक्षित निरीक्षक द्वारा 26वां सडक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 5 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित किए कार्यक्रम एवं 11 व 12 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। एसपी देसावतु ने कहा कि भारत देंश में एक ही सड़क पर पैदल यात्री, सभी वाहन, सायकल चालक, पशु एवं अन्य सभी एक साथ चलते हैं, विदेशों में यह संभव नहीं है। यातायात के नियमों का पालन न करने वाले व्यक्ति के लिये हम व्याख्यान दे देते हैं परंतु स्वयं यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं। झाबुआ शहर के यातायात में सुधार हो, इस हेतु एक छोटा प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है। बच्चे 18 वर्ष की उम्र के बाद ही वाहन चलाए। सभी यातायात के नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटना घटित न होने पाये।

यातायात सप्ताह का समापन समारोह सोमवार को आयोजित किया जाएगा परंतु 13 जनवरी को होने वाले पंचायत चुनाव की व्यस्ताओं को दृष्टिगत रखते हुए सम्मान एवं पुरूस्कार वितरण समारोह आज रखा गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश ने यह बताया कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जाना चाहिये। एसडीओपी रचना मुकाती भदौरिया ने बताया कि यातायात के नियमों का पालन हर समय किया जाना चाहिये।

प्राचार्या नीलु ठाकुर द्वारा यह बताया गया कि बच्चे आगे का भविष्य सवारेंगे, बच्चों को संभावनाओं के बारे में बताना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि बच्चों की बात को कोई भी टाल नहीं सकता है, नियम स्वयं से लागू करना चाहिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.