15 फरवरी को होगा संस्कृति बचाओ यात्रा का होगा आयोजन

बुरहान बंगड़वाला, झाबुआ

हिंदू युवा जनजाति संगठन झाबुआ द्वारा 15 फरवरी को संस्कृति बचाओ यात्रा का आयोजन का कार्यक्रम किया जाना है। हिंदू युवा जनजाति संगठन के प्रमुख कमल डामोर ने बताया कि संस्कृति यात्रा आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारे जनजाति समाज की जो संस्कृति है परंपरा है रीति रिवाज है इन्हें कहीं ना कहीं कुछ लोग जो धर्मान्तरित करके हमारा जनजाति समाज को अलग कर रहे हैं और जो जनजाति समाज का धर्मांतरण हो रहा है उनसे मुक्ति कर हमारी संस्कृति को बचाना है।

जैसे गांव-गांव में हमारी संस्कृति को छोड़कर अलग धर्म अपना चुके हैं जिसे जो हमारे मूल पहचान है उनसे हमारे जनजाति समाज के लोग भटक चुके हैं उन्हें इन सब से बचाएंगे तो हमारी संस्कृति बचेगी इसी को लेकर हिंदू युवा जनजाति संगठन मध्य भारत झाबुआ द्वारा संस्कृति बचाओ यात्रा निकाली जा रही है। जिसका शुभारंभ पिटोल के हनुमान टेकरी से सुबह 8 बजे चार पहिया वाहन से शुरू होकर यात्रा के रूट में जितने भी पुलिस चौकी आया पुलिस थाने आएंगे वहां पर यात्रा रोककर अनुविभागीय अधिकारियों के कार्यालय पर संस्कृति बचाओ का ज्ञापन दिया जाएगा। यात्रा का मार्ग 15 फरवरी को सुबह 8:00 बजे पिटोल से होते हुए कुंदनपुर, राणापुर, पारा, कालीदेवी, कल्याणपुर ,रायपुर ,सारंगी, पेटलावद ,बामनिया ,खवासा, थांदला, परवलिया, काकनवानी, हरीनगर,मदरानी, रंभापुर, मेघनगर,अंतरवेलिया, एवं झाबुआ में इसका समापन किया जाएगा।

Comments are closed.