12/9 चौथी बरसी: अनूठी श्रद्धांजली; जब तक वृक्ष रहेगा तक तक मृत आत्मा की याद धरती पर बनी रहेगी

- Advertisement -

सलमान शैख़@ पेटलावद
जब तक वृक्ष रहेगा तक तक मृत आत्मा की याद धरती पर बनी रहेगी। हमारे सभी दिवंगत भाई हमारे दिल में हमेशा रहेंगे। हम उन्हें कभी भी नही भूल सकते है। जब तक हम जीवित है हम इन 78 पौधो के रक्षाकवच बनकर इन्हें बढ़ा करेंगे। यही हमारी और हमारे पूरे नगर की ओर से उन 78 दिवंगत आत्माओ को सच्ची श्रद्धांजली होगी।
यह संकल्प अपना ग्रीन पेटलावद संस्था के सदस्यो ने गत 4 वर्ष पूर्व 12 सितंबर को हुए ब्लास्ट में दिवंगत हुए नगर के 78 लोगो को सच्ची श्रद्धांजली देने के लिए एक अनूठी पहल की और 78 पौधे लगाकर लिया। ठीक चार साल पहले 12 सितंबर 2015 की सुबह पेटलावद में हुए भयानक विस्फोट में 78 लोगों की जान चली गई थी और 150 से ज्यादा घायल हुए थे। पति को खो चुकी महिलाओं में से कई ने खुद को साबित किया और दु:ख-तकलीफों को पीछे छोडक़र पैरों पर खड़ी हो गईं। वे अब बच्चों की परवरिश कर रही हैं। कुछ को नौकरी मिली तो उनकी शिकायतें भी हैं, लेकिन इन सबके बीच नगर की इस संस्था ने उन दिवंगत आत्माओ को श्रद्धांजलि देने पर्यावरण प्रेम का रास्ता अपनाया।
सांसद सहित विधायक भी हुए शामिल-
अपना ग्रीन पेटलावद की इस अनूठी पहल में सांसद गुमानसिंह डामोर सहित विधायक वालसिंह मैड़ा और कई नेता, जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। उन्होनें गायत्री मंदिर मार्ग पर पौधारोपण किया और ग्रीन पेटलावद संस्था की इस अनूठी पहल की सराहना की। गायत्री मंदिर मार्ग पर संस्था ने 50 पौधो का रोपण किया। इसके साथ ही बाकि 28 पौधो को उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में लगाए गए।
सबको लगाना चाहिए पौधे-
ग्रीन पेटलावद संस्था के सदस्यो का कहना है कि हर किसी को जन्मदिन, शादी की सालगिरह और अपने मृत परिजनों की याद में पौधे लगाने चाहिए। इस तरह न वो इन तारीखों को अमर बनाएंगे, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी बड़ा योगदान देंगे। हमें अपने लगाए पौधे की जिम्मेदारी भी लेना चाहिए। हम सभी ने ऐसा किया और नतीजा सामने है। इस तरह हमारे भाई की याद हमेशा हमारी आंखों के सामने रहेगी। इन्हें देख सुकून मिलेगा और हमारे भाई और मित्रो की आत्मा को शांति मिलेगी।