1 जून से अनलॉक होगा झाबुआ जिला, जानें क्या-क्या खुलेगा और किन पर जारी रहेगी पाबंदी

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
कोरोना की दूसरी लहर जिले कमजोर पड़ने लगी है। यही वजह है कि 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस सम्बंध में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें होटल, रेस्टोरेंट आदि को अभी भी छूट नही दी है। हालांकि वे होम डिलवरी कर सकेंगे। इस अनलॉक में कई प्रतिष्ठानों को छूट मिली हैं।

उम्मीद है अब फिर से जिंदगी पटरी पर लौटेगी और हालात सामान्य रहेंगे। वहीं प्रत्येक रविवार लॉकडाउन रहेगा। जो शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसी के साथ रात्रिकालिन नाइट कर्फ़्यू भी जारी रहेगा। जिन्हें छूट मिली है वे अपनी दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक व्यापार व्यवसाय कर सकेंगें।
यह भी है कि इस अनलॉक में अगर संक्रमण बढ़ा तो प्रतिबंध भी बढ़ेगा, इसलिए झाबुआ Live आपसे अपील करता है कि सभी दुकानदार, ग्राहक मास्क का इस्तेमाल करे, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखे और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाए, ताकि हमारा जिला ग्रीन झोन में आगे बना रहे।

आदेश में देखिये किन्हें मिली छूट किन पर रहेगा प्रतिबंध

Leave A Reply

Your email address will not be published.