होली की धूम; एक दूसरे को सूखे रंग लगाकर होली की दी बधाइयां

0

भूपेन्द्र बरमण्डलिया@मेघनगर

/ जिले भर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सभी ने होली के गीतों पर जमकर डांस किया। एक-दूसरे को गुलाल से रंगकर और गुंजिया खिलाकर होली की शुभ कामनाएं दीं। युवाओं पर पूरे दिन होली का खुमार छाया रहा।बुधवार को रात आठ बजे के बाद से होलिका दहन शुरू हो गया था। होलिका दहन के समय सभी ने जौ की बालियां दहन की आग में भूनीं। सभी होली से निकले अंगारों को घर को घर ले गए और उसी से चूल्हे में आग सुलगाई। होलिका दहन वाले स्थानों पर रात भर युवा थिरकते रहे। शुक्रवार को दुल्हेंडी पर बच्चों में सुबह से ही होली का खुमार चढ़ गया। सुबह के समय सर्दी होने के बाद भी बच्चों के हाथ में पिचकारी आ गईं। बच्चों ने गुब्बारों में पानी भरकर घरों के पास से गुजरने वालों पर फोड़ने शुरू कर दिए। महिलाओं ने घरों में पकवान बनाए। नौ बजे के बाद से परिवारों के सभी सदस्य होली खेलने में लग गए। युवाओं की टोली एक दूसरे के घर जाकर रंग खेलने लगी। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था, जहां भी डीजे रखा था, वहां होली के गीतों पर डांस करने वालों की भीड़ उमड़ती रही। महिलाओं ने भी टोली बनाकर एक-दूसरे के घर जाकर रंग लगाया और होली के गीतों पर डांस किया। दोपहर करीब दो बजे तक होली का यह खुमार छाया रहा। इसके बाद अगले वर्ष भी ऐसी ही होली बीतने की मंगल कामनाओं के साथ भगवान से प्रार्थना कर स्नान किया।
जुलूस में रंग के पानी से भरे टैंक भी शामिल थे। हुलियारे होली के गीतों पर डांस करते चलते रहे। जो भी रास्ते में आया, उसे हुलियारों ने जमकर रंग लगाया व पानी से भिगोया। रंभापुर में डीजे की धुन के साथ नगर के कई युवाओं ने सूखे हर्बल का कलरो से होली खेली ।यहां पर राम मंदिर ,बस स्टैंड , पुलिस चौकी क्षेत्र पर अच्छा खासा उत्साह देखा गया सुरक्षा की दृष्टि से मेघनगर थाना प्रभारी श्रीमती आरती चराटे ने मेघनगर में दल बल के साथ सुरक्षा की कमान संभाली तो वही रंभापुर की चौकी प्रभारी पायल शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रखा नगर की कई सामाजिक संगठनों ने होली व धुलेटी के उत्सव में जुलूस निकाले एवं आनंद की अनुभूति की।

)

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.