हैंडपंप मैकेनिक की उदासीनता से ग्रामीणों को लाना पड़ रहा 2 किमी दूर से पानी

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी

झकेला पंचायत के गांव खरडूछोटी के ग्रामीण हैंडपंप जंग खाकर जर्जर अवस्था में होने से पिछले दो माह से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार महकमे को ग्रामीण की ज्वलंत समस्या से कोई लेना देना नहीं है। ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति के लिए इस हैंडपंप पर ही निर्भर है और हैंडपंप देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुका है और पानी का लेवल भी नीचे गिर गया जिससे आधे घंटे में दो-चार ही बर्तन भराते है और हैडपंप बंद हो जाता है। ग्रामीण जग्गु मखोडिया का कहना है कि हैंडपंप मैकेनिक जीएस कटारा को पाइप लाइन हैडपंप में बढ़ाने के लिए कहा लेकिन अभी तक मैकेनिक ने सुधार कार्य नहीं किया। आलम यह है कि सिंगारिया फलिया, मखोडिया फलिया व भूरिया फलिया के सैकड़ों ग्रामीण मई-जून से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं लेकिन जिम्मेदार है इसे सुधार नहीं रहे हैं और ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर स्थित कुआं से पानी लाकर पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इस बारे में जब झाबुआ टीम की टीम ने मैकेनिक जीएस कटारा के मोबाइल पर संपर्क कर उनका वर्जन जानना चाहा तो उन्होंने अपना मोबाइल रिसीव करना भी उचित नहीं समझा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.