स्कूली छात्रों को शासन की योजना के तहत घर-घर जाकर मध्यांह भोजन किया वितरण

0

जितेंद्र राठौड@झकनावादा

ग्राम झकनावदा में शासकीय उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को शासन के निर्देशानुसार घर-घर जाकर बच्चों को मध्यान्ह भोजन का राशन वितरण किया गया। शासन के द्वारा भेजा गया अभी जो राशन प्राप्त हुआ है वह 65% बच्चों को वितरण किया गया । शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक कन्या मिडिल एवं शासकीय कन्या माध्यमिक की छात्राओं को भी राशन वितरण किया गया एवं शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चे को गेहूं 2 किलो 800 ग्राम व चावल 500 ग्राम एवं माध्यमिक शाला के बच्चों को गेंहू 4 किलो 200 ग्राम व चावल 750 ग्राम वितरण किया गया! उक्त मध्यान भोजन सामग्री  काशी गिरी स्वयं सहायता समूह एवं जय अंबे स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा जन शिक्षक पूनम चंद कोठारी, जन शिक्षक दिलीपसिंह सोलंकी, प्रधानाचार्य हेमेंद्र कुमार जोशी , मोनू सोलंकी,  कलावती मकवाना, ओमकारलाल चौयल, कैलाश कटारा ,कुमारी शिवानी चौहान, कुमारी दीपिका चौहान, रंजना बर्फा प्रतिभा सोलंकी आदि शिक्षक गण की उपस्थिति में वितरण किया गया। इसके साथ ही शिक्षक हेमेंद्र जोशी ने घर-घर पहुंचकर स्कूली बच्चों एवं पालकों से कहां की आप अपने घर में रहे सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें एवं अनावश्यक रूप से घर के बाहर ना निकले वैश्विक महामारी (कोविड-19) कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है! इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप अपने घर में रहे तभी स्वस्थ रह पाएंगे इसके साथ ही स्कूली छात्रों से कहा कि आप आपकी कॉपियों में गिनती ,पहाड़ा ,अनाराम एबीसीडी का होमवर्क रोज की तारीख डाल कर अपने घर पर ही करें व हम हर 4 दिन में एक बार आपके घर आकर होमवर्क चेक करेंगे |इसके साथ ही जोशी ने कहा कि हम सबको घर में रहना है और घर में रहकर कोरोना को हराना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.