सुरक्षा के मद्देनजर गाय गोहरी का पर्व सुबह ही मनाए जाने को लेकर सरपंच-सचिव-तड़वी ने दी सहमति

0

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
प्रतिवर्ष होने वाली गाय गोहरी का पर्व पड़वे के दिन होती है और सुबह व शाम दोनों बार होता है। प्रति वर्ष शाम के समय गाय गोहरी होने से यहां असमाजिक तत्वों द्वारा विवाद की स्थिति उत्पन्न हुआ करती थी। इसलिए काकनवानी टीआइ कौशल्या चौहान के निर्देश पर पुलिस चौकी परवलिया पर बैठक कर दिन में सुबह के समय एक बार ही गाय गोहरी करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान टीआइ कौशल्या चौहान ने बताया कि जिले मे एक बार ही गाय गोहरी होती है, क्षेत्र में दो बार पर्व होने के दौरान विवाद होते हैं। इसलिए सुरक्षा की मद्देनजर व कोइ विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो इसलिए पटेल-तडवी-सरपंच की सहमति से निर्णय लिया गया कि गाय गोहरी पर्व सुबह के समय एक बार ही होगा जिसमे सभी ने अपनी सहमति जताई। बैठक में गांव परवलिया के पटेल ओम प्रकाश पटेल, पुलिस चौकी प्रभारी परमार, प्रधान आरक्षक जोसफ वाणिया, आरक्षक पॉल मेडा, आसपास गांव के सरपंच बालू चरपोटा, तडवी रमेश मुणिया, राजिया डामोर, भावचंद्र मुणिया भावचन व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.