सुभाष काका के निधन से झकनावदा में शोक

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर के मदृभाषी सुभाष शर्मा का आज रात इंदौर में दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। सुभाष काका के नाम से मशहूर सुभाष शर्मा का अचानक निधन कि खबर सुनकर हर कोई विश्वास भी नही कर पा रहा है। उनके निधन कि खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। सुभाष शर्मा का जन्म झकनावदा के गणपत शर्मा के घर मे हुआ। प्रांरभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद शर्मा व्यवसाय करने इंदौर में बस गए, जहां उन्होंने अपनी मेहनत से फर्नीचर का काम प्रांरभ किया। कड़ी मेहनत से इंदौर में बड़े फर्नीचर के व्यवसायी बने।
कैसे होंगे धार्मिक आयोजन और खेल-
सुभाष शर्मा भले ही इंदौर में बस गए थे फिर भी झकनावदा से उनका बड़ा लगाव था। छात्रावास ग्राउंड पर नवदुर्गा उत्सव की शुरुआत उन्होंने ही करवाई थी। शर्माजी लगातार हर वर्ष लगातार गरबे आयोजन में शिरकत करते थे।
खेलो से भी था विशेष लगाव-
सुभाष शर्मा को खेल से भी बड़ा लगाव था। नगर से प्रतिभा निकले इसलिए वे हर वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट करवाते थे। पिछली बार झकनावदा में हुई शूटिंग बॉल टूर्नामेन्ट के लिए जब खिलाडिय़ो ने टूर्नामेंट की बात कहीं तो शर्मा प्रथम इनामी राशी अपनी ओर से देने की घोषणा कर दी।
सामाजिक क्षेत्र में रहे अग्रणी-
शमी विश्वकर्मा समाज मे भी अपनी सामाजिक भूमिका निभाने में पीछे नहीं रहे। शर्माजी विश्वकर्मा समाज के संभागीय अध्यक्ष थे। शर्मा के निधन पर सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिह तारखेड़ी, प्रदीप पालरेचा, भूपेन्द्रसिंह सेमलिया, घनश्यामसिंह सेमलिया, सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, परिक्षितसिंह झकनावदा, जगपालसिंह झकनावदा, विजयबहादुरसिंह झकनावदा, हेमेन्द्र जोशी, मनोहरसिंह सेमलिया, नारायण पटेल, प्रदीप बौराना, शांतिलाल कांसवा, हरीश राठौड़, गौरव पटेल, नारायण राठौड़, बबलू मांडोत सहित ग्रामीणों ने शर्मा के निधन को अपूरणीय क्षति बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.