पुलिस का चेहरा बदलने की कवायद मे जुटे ” झाबुआ ” के नवागत एसपी

May

झाबुआ Live डेस्क  । 

झाबुआ के नवागत एसपी ” महेशचंद्र जैन ” आते ही सबसे पहले झाबुआ पुलिस का चेहरा बदलने ओर पुलिस की जिम्मेदार बनाने मे जुटे है । आज ” झाबुआ Live ” से खास बातचीत मे कूछ महत्वपूर्ण पहल का खुलासा किया । एसपी जैन के नवाचार कुछ इस प्रकार है । 

1)- झाबुआ पुलिस के आरक्षको ओर प्रधान आरक्षको की वर्दी पर लगी ” नेम प्लेट ” अब अंग्रेजी की बजाय हिंदी मे होगी । एएसआई से लेकर एसपी तक की नेम प्लेट हिंदी + अंग्रेजी दोनों की ज्वाइंट होगी ।

2)- पुलिस के कम॔चारियो की वर्दी उनकी विभागीय गरिमा की प्रतीक होती है लिहाजा सभी अप टु डेट वर्दी मे रहेंगे ।

3)- शराब का ट्रक पकडवाने वाले पुलिसकर्मीयो को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा ।

4)- पुलिसकर्मीयों के सिविल ड्रेस मे फोटो खींचे जायेगे, ओर कंप्यूटर रिकाड॔ मे रखे जायेगें ।

5)- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी आम ओर खास पुलिसकर्मीयों एवं आम नागरिकों के लिए ” आरओ” सिस्टम के पेयजल की व्यवस्था की गयी है ।

6)- एसपी से मिलने आने वाले मुलाकातियों के लिए दो तरह की स्लीप रखी गयी है जिसमें अपना विवरण लिखकर एसपी को दिया जायेगा ताकी एसपी को पूव॔ मुलाकात का ब्योरा ” सनद” रहे ।

7)- झाबुआ पुलिस झाबुआ शहर मे स्वच्छता ओर पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान चलायेगी ।