साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा की गई प्रादेशिक पुरस्कारों की घोषणा, जिले के इस साहित्यकार को मिला प्रादेशिक पुरस्कार
नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा अखिल भारतीय 13 एवं प्रादेशिक 15 कृति पुरस्कार कैलेंडर वर्ष 2020 के पुरस्कारों की घोषणा कल की गई, जिसमें झाबुआ के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.जय वैरागी की कृति *दंडकारण्य* को प्रादेशिक पुरस्कार प्राप्त हुआ है ।
