सहज योग में बच्चों को सिखाया स्मरण शक्ति-एकाग्रता बढ़ाने का तरीका

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
सहज योग को मध्यप्रदेश शासन के आनंदम एवं स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शहर के बाडकुआं में स्थित केशव इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को सहज योग के माध्यम से विभिन्न नाडियों एवं चक्रों के बारे में बताया गया तथा ध्यान एवं एकाग्रता व कुंडलीनी जाग्रत करना सिखाया गया। सहज योग केंद्र के संचालक पंडित हिमांशु शुक्ला एवं योगेंद्र बैरागी के द्वारा सहज योग के माध्यम से किस प्रकार स्वयं को पहचाना जा सकता है एवं अपनी कुंडीलनी को जाग्रत किया जा सकता है। सहज के द्वारा बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ाने का तरीका सिखाया गया। एकाग्रता बनाए रखने का तरीका बताया गया। उक्त जानकारी दृश्य एवं श्रृव्य के माध्यम से दी गई। इस मौके पर संस्था संचालक ओम शर्मा, किरण शर्मा, मंयक रुनवाल संस्था एकेडमिक प्रमुख राकेश शाह एवं प्रभारी प्राचार्य विनय डामोर एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा। अंत में राकेश शाह द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.