ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ का धरना जारी प्रदर्शन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पांचाल की रिपोर्ट-
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ की शाशन से 9 सूत्री मांगों को लेकर चौथे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन। संघ की 9 सूत्री प्रमुख मांगे में माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार ग्रमीण कृषि विस्तार अधिकारियो को सर्वेयर के समान वेतनमान दिया जाए। स्थायी भत्ता 300 रु से बड़ा कर 1000 किया जाए।ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो को सेवाकाल में 3 पदोन्नति दी जावे। आदान सामग्री सहकारिता के माध्यम से वितरण की जाए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन आत्मा योजनान्तर्गत तकनीकी सहायको जिला सलाहकार, बीटीए-सहायक तकनीकी, कंप्यूटर प्रोग्राम, लेखपाल को विभाग में रिक्त पदों पर जैसे एसएडीओआर एइओ कंप्यूटर प्रोग्रामर लेखपाल के पदों पर सिविलियन नीति बना कर सिविलियन किया जाए। कृषि विभाग में रिक्त पदों में परीक्षा में सविदा कर्मियों को बोनस अंक दिये जाए। आत्मा गाइडलाइन 2014 के अनुसार 10 फीसदी इंक्रीमेंट एवं एरियर का भुगतान, किसान मित्र और दीदी को मानदेय 500 से बढ़ाकर 1000 किया जाए, रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए। ध्यप्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के प्रांतीय सचिव मोहन डामोर ने बताया भोपाल के आह्वान पर चौथे दिन धरना प्रदर्शन के दौरान झाबुआ जिले के समस्त विकास खंडों से आकर विभाग एवं शाशन की समस्त गतिविधियों ग्राम उदय से भारत उदय कृषि महोत्सव ग्राम संसद आदि का बहिष्कार कर रहे है और जब तक हमारी मांगे नहीं मन ली जाती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।