सरपंच सचिव सहायक सचिव-उपंयत्री मनोज वर्मा के विरूद्ध कार्यवाही

0

सरदारपुर से अर्जुन सिंह मावी की रिपोर्ट
सरदारपुर- जनपद पंचायत सरदारपुर की ग्राम पंचायत बोला में मनरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत श्मशान घाट निर्माण कार्य की राशि रूपये 1.80 लाख के बिना कार्य आहरण कर लेने एवं ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मवडीपाडा में सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत निर्माण कार्य की स्वीकृत राशि रूपये 11.25 लाख में से 7.70 लाख रूपये बिना कार्य के आहरण कर इतनी राशि से मात्र प्लींथ लेवल तक का ही कार्य किया गया। मामला जनपद सीईओ के.के.उके के संज्ञान में आने पर सीईओ ने सख्त रूख अपनाते हुए ग्राम पंचायत बोला की सरपंच श्रीमती लीलाबाई के विरूद्ध धारा 40 के तहत पद से पृथक किये जाने एवं सचिव ज्ञानचंद्र साहु को निलंबित किये जाने के प्रस्ताव जिला पंचायत प्रेषित किये गए साथ ही सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत निर्माण कार्य की गलत साईट सिलेक्शन एवं आहरण उपरांत भी कार्य नही होने के कारण उपयंत्री मनोज वर्मा के विरूद्ध भी निलंबन के प्रस्ताव पे्रषित किये गए। श्मशान घाट निर्माण की राशि रूपये 1.80 लाख एवं सर्व शिक्षा अभियान की राशि रूपये 6.70 लाख इस प्रकार कुल 8.50 लाख की वसुली सरपंच, सचिव, सहायक सचिव, एवं उपयंत्री से समान रूप से वसुल करने के प्रस्ताव भी म0प्र0 पंचायत राज अधिनियम की धारा 92 के तहत प्रेषित किये गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.