झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
झकनावदा निवासी एंव रतलाम प्रवासी मुमुक्ष उपासक सचिन कांसवा माता मधुदेवी एंव पिता कान्तिलाल कांसवा की जैन भगवती दीक्षा 13 जुलाई को गुहाटी आसाम तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण जी द्वारा प्रदान की जाएगी। सचिन का जन्म 1 मई 1985 को झकनावदा में हुआ था सचिन ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा झकनावदा में प्राप्त की साथ ही सचिन ने में वैराग्य के अंकुर फूटने लगे थे। धर्म ध्यान में रुचि एवं साधु भगवंतों की सेवा धर्म-कर्म की बारीकियों में संजीदगी दिखाते रहे। कम उम्र में ही आप तत्व ज्ञान में निपूर्ण हो गए। धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना आपकी प्रवृति में शामिल हो गया। धीरे-धीरे दीक्षा लेने के भाव और प्रगाढ़ होते गए परन्तु परिवार द्वारा दिक्षा कि अनुमति नही मिलने पर भी संयम नही खोया समय बितता गया पर संयम पद पर आगे बढने का संकल्प प्रगाढ होता गया। सचिन उपासक के रूप में देश के कोने-कोने में जाकर धर्म की सेवा करने लगे। उपासक के रूप में पश्चिम बंगाल,असम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली आदि क्षेत्रों में धर्म संघ की सेवा करते रहे, निरन्तर धर्म में रुचि और संयम के संकल्प ने सचिन के परिवार वालों का मन पिघला दिया, परिवार वालों ने सहर्ष सचिन को दीक्षा लेने की अनुमति प्रदान की, नगर में हर्ष का कोई ठिकाना नहीं रहा जल्द ही सचिन और परिवार वालों ने विराट नगर नेपाल में विराजित आचार्य महाश्रमण को दीक्षा का पत्र दिया, दयानिदान महातपस्वी आचार्य श्री ने भी खुशी से दीक्षा की अनुमति प्रदान की सचिन को मुमुक्ष में संस्था में प्रवेश दिया।
सचिन का अभिनन्दन समारोह कल
झकनावदा मेंं मुमुक्ष सचिन का अभिनन्दन समारोह रविवार को होगा जिसमें प्रात: 7 बजे नगर में वरघोड़ा निकाला जाएगा। इस अवसर पर नगर को सजाया गया हे इस कार्यक्रम में देश के कई हिस्सों से श्रीसंघों का आगमन होगा सचिन के वरघोड़े का नगर में सभी समाजजनों द्वारा स्वागत किया जाएगा संपूर्ण जैन समाज ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
Trending
- बड़ी मिरियावट में हुई बैइक में हिंदू सम्मेलन की रूपरेखा पर की चर्चा
- आदिवासी समाज की बेटी ने MPPSC में मारी बाजी, बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर
- वन विभाग ने पकड़ा खैर लकड़ी से भरा तूफान वाहन, चालक मौके से फरार
- जोबट में फर्जी डॉक्टर के इलाज से महिला की जान पर बनी, भील सेना ने की एफआईआर की मांग
- जोबट में यातायात पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, चालान काटे
- प्रभारी मंत्री उइके का मिनट टू मिनट दौरा कार्यक्रम
- पैसे लेने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान आरक्षक निलंबित
- संजेली तालुका की रंगली घाटी में अनजान व्यक्ति की जली हुई लाश मिली
- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उद्यमिता एवं कौशल विकास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
- दो माह से करीबन 250 से अधिक कूपन के हितग्राहियों को नहीं मिला राशन