श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर विशाल वर्षीतप पारणा -प्रतिष्ठा महोत्सव 7 मई को

0

श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट मोहनखेड़ा महातीर्थ द्वारा में दादा गुरुदेव श्रीमद विजय राजेंद्र सूरीश्वर मसा की पाट परंपा के अष्ठम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीविजय ऋषभचंद्र सूरीश्वर मसा, मालव केसरी मुनिराज, हितेश चंद विजयी मसा, मालवशिरोमणी मुनिराज पियुषचंद विजय मसा, मुनिराज दिव्य चंद्र विजयी मसा, मुनिराज रजत चंद विजयजी, मुनिजी जिनचंद्र विजय मसा, मुनिराज, जीतचंद्र विजयजी मसा, साध्वी श्री सदगुणाश्रीजी मसा, साध्वीश्री संघवणश्रीजी मसा के सानिध्य में वर्षीतप 2019 महाकुंभ एवं सप्तम पट्धर आचार्य देवेश श्रीमद विजय रविंद्र सूरीश्वर मसा, समाधि मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट मोहनखेड़ा तीर्थ के पदाधिकारी ट्रस्टीगणों एवं राजगढ़ श्रीसंघ के वरिष्ठ समाजसेवियों की मौजूदगी में 7 मई को संपन्न होगा। गौरतलब है कि दादा गुरुदेव श्रीमद विजय राजेंद्र सूरीश्वर मसा का 150वां पाटोत्सव व 150वां क्रियोद्वार दिवस वर्ष आचार्य देवेश श्रीमद विजय धनचंद सूरीश्वरजी मसा का स्वर्गरोहण शताब्दी वर्ष एवं राष्ट्रसंत शिरोमणी आचार्य देवेश महेंद्र सूरीश्वर मसा के जन्म शताब्दी वर्ष के तहत पूरे देश में वर्षीतप आराधना करने का संकल्प वर्तमान आचार्य देवेश श्रीमद विजय ऋषभचंद सूरीश्वर मसा की प्रेरणा आराधकों को तीनों आचार्यों को तप के माध्यम से तप समर्पण करने के उद्देश्य से लिया था। जिनके पारणे का भव्य आयोजन श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वे. पैढी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में आचार्य देवेश श्रीमद विजय, रविंद्र सूरीश्वर मसा की प्रतिमा स्थापना प्रतिष्ठा महामहोत्सव भी अक्षय तृतीया के दिन होने जा रहा है। साथ ही 8 मई को दो मुमुक्षुओं द्वारा भावगती दीक्षा का भी आयोजन तीर्थ पर होने जा रहा है। इस त्रिवेणी संगम महाकुंभ आयोजन हो रहा है।
तीर्थ के महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मैनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी मांगीलाल पावेचा, मेघराज जैन, संजय सराफ आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019 वर्षीतप महाकुंभ एवं प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु एक लाख वर्गफीट में भोजन शाला पंडाल बनाया जा रहा है। साथ ही इसमें एक साथ पांच हजार से ज्यादा व्यक्ति ैबैठकर भोजन कर सकेंगे। इसमें 1500 से अधिक कैट्र्स स्टाफ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इन समस्त कैट्र्स के लिए भी आवास, भोजन समेत समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। आवास व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि अस्थाई रूप से भरत नगरी में 300 से अधिक वातानुकूलित कमरे बनाए जा रहे हैं। श्री रविंद्र वीआईपी कोटेज में 150 कमरे पूर्ण वातानुकलित कमरे बनाए जा रहे हैं। साथ ही हस्तिनापुर आवास व्यवस्था में भी 200 से अधिक वातानुकूलित कमरों का निर्माण करवाया जा रहा है। श्री शत्रुंजय मंडप में नवनिमित एसी भोजन शाला में 700 से अकि वर्षीतप के आराधकों को पारणा करवाया जाएगा।
श्री मोहनखेड़ा तीर्थ सिद्धगिरी सभा मंडप पूर्ण एसी 150 गुणित याने 18 हजार वर्गफीट का बनकर तैयार हो चुका है। इस सभा मंडप में सारी धर्म क्रियाएं व प्रवचन, धर्मसभा आदि का कार्य किया जाएगा। आगे जानकारी देते हुए महोत्सव का शंखनाद 3 मई से होगा, जिसमें कुंभ स्थापना, अखंड ज्योत, ज्वारारोपण, नवग्रह, दसदिग्पाल, अष्टमंगल पाटला, पूजन, नंदावर्त पूजन, जल कलशयात्रा आदि कार्यक्रम होंगे। 4 मई को क्षेत्रपाल भैरव पूजन, देविका पूजन, 16 विद्या देवी पूजन, 108 पाश्र्वनाथ पूजन, 16 विद्या होगा। 5 मई को श्री सिद्धचक्र महापूजन का आयोजन होगा। 6 मई को 18 अभिषेक परामात्मा ध्वज, दंडकलश के साथ गुरु प्रतिमा के पांच अभिषेक होंगे। साथ ही भव्याति भव्य वरघोड़ा व दोपहर में गुरुपद महापूजन का भव्य आयोजन होगा। 7 मई को प्रात:काल की शुभवेला में आचार्य रविंद्र सूरी मसा की गुरुमूर्ति की प्रतिष्ठा होगी। प्रात: 9 बजे विराट वर्षीतप महाकुंभ में सामूहिक पारणे का आयोजन होगा।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.